श्रीमती उर्वशी देवी पांडेय का निधन
रायपुर। तरुण नगर डंगनिया, रायपुर निवासी श्रीमती उर्वशी देवी पांडेय का रविवार 28 सिंतबर को आकस्मिक निधन हो गया। वे स्वर्गीय कृष्णानंद पांडेय (सोण्डरा वाले) की धर्मपत्नी ,श्रीमती उषा शर्मा, प्रभा शर्मा ,कमलकिशोर पांडेय ,नवल किशोर पांडेय ,संध्या तिवारी ,निशा नैयर की माताश्री, कृति ,देवयानी ,कविश ,सुनिधि पांडेय की दादी और उज्ज्वल दीपक ,श्वेता शर्मा ,शुभ्रा ,अनवय ,समर्थ तथा अनुज की नानी थीं।
उनकी अंतिम यात्रा 29 सितंबर को उनके निवास स्थान से दोपहर 12 बजे महादेव घाट के लिए निकलेगी ।








.jpg)

Leave A Comment