ब्रेकिंग न्यूज़

 छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्थानों पर भाजपा नेताओं ने सुनी 'मन की बात'

 रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भी रविवार को  छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक प्रसारण 'मन की बात' की 126वीं कड़ी का श्रवण किया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 126वीं कड़ी का श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ करोड़ों देशवासियों को जोड़ने, उन्हें प्रेरित करने तथा नवाचार और बेहतर कार्यों को सामने लाने का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, सीजीएमएससी के अध्यक्ष दीपक म्हस्के, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक  उपस्थित थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण सिंह देव ने शहर के भगत सिंह वार्ड स्थित बूथ क्रमांक 146 में कार्यकर्ताओं और वार्डवासियों के साथ कार्यक्रम सुना। इस अवसर पर महापौर संजय पांडे, अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, मंडल अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, मथुरा तिवारी, दयावती देवांगन, करण जैन, गोदावरी ठाकुर, सुरेश मथरानी, लोकनाथ, सूर्यकांत साहू, कुसुम साहू, तुलसी ठाकुर, कमला साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने जिला भाजपा कार्यालय, राजनांदगांव विधानसभा के बूथ क्रमांक–139 में कार्यक्रम का श्रवण किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी भारती, वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, महापौर मधुसूदन यादव, जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत सहित पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने "मन की बात" रेडियो कार्यक्रम के 126वें संस्करण का नेहरू चौक, बिलासपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में भाजपा के साथी पदाधिकारियों, कार्यकर्ता साथियों  एवं सम्मानित नगरवासियों के साथ श्रवण किया। बाद में श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश की दो बेटी दिलना और रूपा जी की 238 दिन तक की समुद्र मार्ग में रोमांचकारी और अद्भुत यात्रा से देशवासियों को अवगत कराया। दोनों बहादुर बेटियों की इस यात्रा से देश की सभी बेटियां प्रेरणा लेंगी। प्रधानमंत्री जी ने विजयादशमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दी। श्री मोदी ने समस्त देशवासियों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और इस अवसर पर स्वदेशी वस्तु खरीदकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण मोहित जायसवाल, शहर जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, अजीत सिंह भोगल, जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, राजेश सिंह, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कोलकाता एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 126वां एपिसोड सुना। श्री साहू ने कहा कि यह केवल संवाद नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में जनजागरण है। प्रधानमंत्री ने हमें अपने त्याग और तपस्या से प्रेरित किए महान विभूतियों को याद दिलाया और हमें स्वदेशी अपनाने, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के प्रति प्रेरित किया। श्री साहू ने बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ की जनता से अपील की कि हम सब मिलकर त्यौहारों को स्वदेशी के साथ मनाएँ, खादी और स्थानीय उत्पादों को अपनाएँ और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने गृह ग्राम चांपा, बलौदाबाजार के बूथ क्रमांक 149 में समस्त कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनों संग आदरणीय प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी कार्यक्रम "मन की बात" का श्रवण किया। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बीरपुर स्थित निज निवास कार्यालय में श्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ सुनी। श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी विचारों ने सभी को राष्ट्रनिर्माण में जनभागीदारी और समाजहित में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित किया। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रेरणादायीबताते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के जन-जन की उपलब्धियों और आकांक्षाओं की सूक्ष्मता से चर्चा करना हर बार एक अलग अनुभव प्रदान करता है। प्रधानमंत्री के विचार हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो राष्ट्र सेवा और समाज उत्थान की दिशा में निरंतर ऊर्जा प्रदान करते हैं।
भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने बालोद, प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने अपने निवास और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कुरुद में मासिक प्रसारण को सुना। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english