अपर कलेक्टर ने दशहरा उत्सव समितियों की ली बैठक
- दशहरा आयोजन के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने दशहरा आयोजन के संबंध में दशहरा उत्सव समितियों की बैठक ली। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा उपस्थित थे। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने कहा कि दशहरा उत्सव कार्यक्रम संस्कारधानी के अनुरूप आयोजित करें। दशहरा आयोजन समितियों को सुरक्षा के सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में पर्याप्त मात्रा में बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, बेरिकेटिंग, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। शार्ट सर्किट से बचने के लिए पहले से विद्युत व्यवस्था की अच्छे से जांच करने कहा गया। उन्होंने दशहरा आयोजन समितियों को पर्याप्त मात्रा में वालिंटियर रखकर उन्हें सेक्टर आबंटित करने के निर्देश दिए। जिससे सारी व्यवस्था अच्छे से हो सके। इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित दशहरा उत्सव समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे।




.jpg)







.jpg)

Leave A Comment