सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की
राजनांदगांव । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। सीईओ जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों का नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत ने गोधाम योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार घुमन्तु पशुओं के आश्रय के लिये गौधाम योजना प्रारंभ की गई है। जिसके लिये निर्धारित प्रपत्र में स्वयंसेवी संस्था एवं अन्य पंजीकृत समितियों द्वारा निर्धारित समयावधि में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। गौधाम का संचालन शासकीय रिक्त भूखण्ड अथवा बंद पड़े गौठानों का उपयोग किया जा सकता है जिसमें लगभग 200 पशुओं को रखने की व्यवस्था हो। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल, आदि कर्मयोगी, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों के संबंध में समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के अधिकारियों सहित वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जनपद पंचायतों के सीईओ एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।




.jpg)







.jpg)

Leave A Comment