कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की
0- पंजीयन से वंचित ना हो कोई भी किसान-कलेक्टर श्री दुदावत
दंतेवाड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री के मंशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले के पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जानी है। इसी संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें राजस्व, खाद्य, सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी, समस्त लेम्प्स प्रबंधक, खरीदी केंद्र प्रभारी तथा डेटा एंट्री ऑपरेटर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री दुदावत ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पात्र किसानों का एग्री-स्टैक पोर्टल में पंजीयन आगामी तीन दिवस के भीतर हर हाल में पूर्ण किया जाए। जिन किसानों का पंजीयन अब तक नहीं हुआ है, उनका नाम सूचीबद्ध कर तत्काल पंजीयन कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मृत किसानों के वारिसों का पंजीयन संबंधित तहसीलदारों की देखरेख में शीघ्रता से किया जाए ताकि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे।
कलेक्टर श्री दुदावत ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले का कोई भी किसान पंजीयन से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस दिशा में ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी एवं लेम्प्स प्रबंधकों को गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करने तथा पंजीयन कार्य में सक्रिय सहयोग देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य जिले के सभी पात्र किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करना है ताकि प्रत्येक किसान को समर्थन मूल्य का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।
उन्होंने आगे कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पी.डी.एस. बारदानों का संग्रहण कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर उसकी ऑनलाइन प्रविष्टि की जाए। साथ ही जिले के सभी राइस मिलर्स के पास उपलब्ध पुराने बारदानों का सत्यापन दो दिवस के भीतर कर लिया जाए, ताकि खरीदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
कलेक्टर श्री दुदावत ने सभी 15 धान खरीदी केंद्रों के नोडल अधिकारियों तथा सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को निर्देश दिए कि वे आगामी 15 नवम्बर 2025 से प्रारंभ हो रही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी का स्थल निरीक्षण करें तथा निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार तीन दिवस के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक केंद्र में तोलक मशीन, बारदाना, बिजली की व्यवस्था, किसानों के बैठने की सुविधा, पेयजल की उपलब्धता तथा सीसीटीवी निगरानी जैसी सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। कलेक्टर ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की संपूर्ण तैयारी की पुनः समीक्षा 2 नवम्बर 2025 को की जाएगी, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी अद्यतन स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।बैठक के अंत में कलेक्टर श्री दुदावत ने कहा कि धान खरीदी केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं बल्कि किसान सम्मान का प्रतीक है। इसलिए इसे पूर्ण पारदर्शिता, तत्परता और संवेदनशीलता के साथ संचालित किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीदी केंद्रों में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और शासन की मंशानुसार प्रत्येक पात्र किसान को समर्थन मूल्य का लाभ सुनिश्चित रूप से प्राप्त हो। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे सहित विभाग के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।












.jpg)
Leave A Comment