कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारियों के संबंध में दिए विशेष निर्देश
दंतेवाड़ा. आगामी राज्योत्सव-2025 के संदर्भ में जिला स्तर पर 02 से 04 से नवंबर तक 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान आयोजन स्थल मेढ़का डोबर में विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभागीय उपलबियों प्रदर्शित की जायेगी। तथा इसका मुख्य थीम 25 वर्षों की विकास यात्रा से संबंधित रहेगी। इस क्रम में कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा योजना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मंच व्यवस्था, साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, स्टालों, विद्युत,पेयजल, साफ-सफाई, फ्लेक्स,बैनर, स्वागत द्वार, ध्वनि विस्तारक यंत्र के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण आयोजन रजत जयंती के अनुरूप गरिमापूर्ण होना चाहिए। और सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व कर लिया जावें। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे सहित अन्य विभाग के प्रमुख उपस्थित थे।












.jpg)
Leave A Comment