रायगढ़ में तेज रफ्तार कार की टक्कर से तीन लोगों की मौत
रायगढ़। रायगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना धरमजयगढ़-कापू मार्ग पर स्थित चाल्हा मोड़ के पास हुई जब तेज रफ्तार कार ने पहले मैनपाट निवासी मोटरसाइकिल सवार अमित किण्डो (35) और सारंगढ़ निवासी फकीरचंद पटेल (40) को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं, कार ने सड़क किनारे खड़ी महिला ललिता को कुचल दिया।
धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ध्रुव ने बताया कि घटना के बाद कार चालक वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच जारी है।

.jpg)










.jpg)
Leave A Comment