भिलाई टाउनशिप में 'स्वच्छता ही सेवा 5.0' का भव्य समापन, 400 से अधिक सफाई मित्रों का सम्मान
भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) द्वारा 14 सितंबर 2025 से संचालित “स्वच्छता ही सेवा-2025” अभियान का समापन एक यादगार “स्वच्छोत्सव एवं सफाई मित्र सम्मान समारोह” के साथ शुक्रवार को महात्मा गांधी कला मंदिर में किया गया। इस अवसर पर 400 से अधिक सफाई मित्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिन्होंने स्वच्छता के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह के मुख्य अतिथि, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री हितेश पिसदा ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में सफाई मित्रों के समर्पण को समाज के लिए अमूल्य योगदान बताया। इसके पश्चात, उन्होंने सभी उपस्थित जनों को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करते हुए “एकता शपथ” दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता, कोतवाली थाना प्रभारी श्री जीतेन्द्र वर्मा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
सबसे पहले सभी गणमान्य अतिथियों ने श्रमदान कर झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह का प्रतीकात्मक शुभारंभ किया। कोतवाली थाना प्रभारी श्री जीतेन्द्र वर्मा ने सफाई कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए भिलाई को स्वच्छता और सुव्यवस्थित जीवन का प्रतीक बताया। वहीं, महाप्रबंधक (पीएचडी एवं प्लानिंग एंड कोऑर्डिनेशन) श्री के.के. यादव ने बताया कि बीएसपी में स्वच्छता समारोह वर्ष 2005 से शुरू हुआ था और भिलाई नगर स्मार्ट सिटी बनने से पहले ही एक आधुनिक और सुव्यवस्थित नगर के रूप में विकसित हो चुका था, जिसकी नींव 60 साल पुरानी भूमिगत पाइपलाइन व्यवस्था जैसी बुनियादी ढांचे में निहित है।
श्री उत्पल दत्ता ने सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएचडी विभाग और सफाई मित्रों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान, ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव श्री अंकुर मिश्रा ने नागरिकों के असहयोगात्मक रवैये पर खेद व्यक्त किया और स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुप्रीयो सेन ने किया, जबकि सहायक महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) श्री रमेश कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। मंच पर उपस्थित गणमान्य हस्तियों ने जनसहभागिता की महत्ता पर अपने विचार रखे। बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और सम्मानित सफाई मित्र इस अवसर पर उपस्थित रहे।













.jpg)
Leave A Comment