केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने मां कर्मा के विशेष आवरण का अनावरण किया
-डाक विभाग केवल पत्रवाहक नहीं,विरासत और संस्कृति के संदेशवाहक हैं” — श्री तोखन साहू
बिलासपुर। आज बिलासपुर में आयोजित जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बिलासापेक्स-2025’ के भव्य उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर सांसद श्री तोखन साहू ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि डाक टिकट केवल कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि यह हमारी सभ्यता, संस्कृति और महान विरासत का प्रतीक है। ये टिकटें हमें हमारे राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास और त्यागमयी परंपरा से जोड़ती हैं।”
श्री साहू ने भक्त माता कर्मा जी पर आधारित विशेष आवरण का विमोचन करते हुए कहा कि यह केवल एक डाक आवरण नहीं, बल्कि करुणा, समानता और भक्ति की जीवंत गाथा है। माता कर्मा जी ने उस युग में सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ते हुए मानवता और प्रेम का संदेश दिया। जब भगवान जगन्नाथ ने स्वयं माता कर्मा द्वारा अर्पित खिचड़ी को स्वीकार किया, वह सामाजिक एकता और समानता की विजय थी।”
उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने इस विशेष आवरण के माध्यम से एक ऐतिहासिक कार्य किया है उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि वे केवल पत्रवाहक नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और समरसता के सच्चे संदेशवाहक हैं। जब यह आवरण देशभर में पहुँचेगा, तो मां कर्मा की भक्ति, मातृशक्ति और गौरव की महक को फैलाएगा।”
कार्यक्रम में श्री साहू ने सभी से यह आह्वान किया कि “माता कर्मा जी की जीवन गाथा हमें यह सिखाती है कि सबसे बड़ा धर्म प्रेम है। आइए, हम सब मिलकर सामाजिक एकता, समानता और संस्कृति पर गर्व का संकल्प लें और अपने बिलासपुर को पूरे देश के लिए एक प्रेरणा बनाएं।”
कार्यक्रम के दौरान श्री साहू ने डाक विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम्स की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि “इन योजनाओं का लाभ लक्ष्य से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए ताकि हर गरीब, हर महिला, और हर वरिष्ठ नागरिक सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ सके।”
इस अवसर पर श्री साहू ने देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “सरदार पटेल ने अखंड भारत के स्वप्न को साकार किया। आज उनके आदर्शों पर चलना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है।”कार्यक्रम में डाक विभाग के श्री दिनेश मिस्त्री, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, एसपी श्री रजनेश सिंह, जिला अध्यक्ष श्री दीपक सिंह, विनीत सिंह,महामंत्री श्री एस. मनहर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment