राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गांधी, शहीद वीर नारायण सिंह और बाबा साहेब आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके उनका नमन किया
बलौदाबाज़ार-भाटापारा । राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गांधी, शहीद वीर नारायण सिंह और बाबा साहेब आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके उनका नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी के चरणों पर पुष्प अर्पित कर जिले वासियों की खुशहाली की कामना की।
श्री सोनी ने इस अवसर पर समस्त जिला वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।इस अवसर पर आशा व्यक्त की है कि बलौदाबाज़ार-भाटापारा जिला विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करे। साथ ही उन्होंने अपील की है कि सभी नागरिक जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में ज़रूर शामिल हों ।उन्होंने कहा अपने जिले को अपने परिवेश को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखें यह भी एक तरह से छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा है।इस अवसर पर जिला प्रशासन में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।












.jpg)
Leave A Comment