कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने लोहण्डीगुड़ा में एसडीएम कार्यालय-तहसील सहित अन्य कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण
हर महीने तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाने दी समझाइश
समय पर कार्यालय में उपस्थिति सहित नियमित रूप से शासकीय कामकाज संपादन करने दिए निर्देश
जगदलपुर/ कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने शनिवार को बस्तर जिले के लोहण्डीगुड़ा में एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय सहित जनपद पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं खण्ड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और शासकीय कामकाज स्थिति की जानकारी ली। वहीं अधिकारी और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर नियमित रूप से शासकीय कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने शासकीय कार्यालयों और परिसर में स्वच्छता बनाए रखने पर जोर देते हुए हर महीने के तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाए जाने सहित कार्यालय और कार्यालय परिसर की साफ-सफाई किए जाने की समझाइश दी। उन्होंने कार्यालय के आलमारी, अन्य फर्नीचर एवं दस्तावेजों की साफ-सफाई करने के साथ ही अनुपयोगी सामग्रियों का अपलेखन किए जाने के निर्देश दिए।
कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने लोहण्डीगुड़ा के शासकीय कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान पंजियों, नस्तियों तथा अन्य दस्तावेजों का व्यवस्थित संधारण सुनिश्चित करने कहा। वहीं ई-ऑफिस के संचालन स्थिति की जानकारी ली और जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों के व्यक्तिगत नस्तियों यथा सेवा पुस्तिका, पासबुक इत्यादि का भी समुचित संधारण करने कहा। कमिश्नर ने इन कार्यालयों में कार्यालय सहायकों को विभिन्न शाखाओं के कामकाज को सीखने-समझने सहित कार्यों को बेहतर ढंग से संपादित करने के लिए हर तीन साल बाद कर्मचारियों का टेबल रोस्टर सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही रिक्त पदों की जानकारी ली और इन पदों की पूर्ति हेतु विभागीय उच्च कार्यालयों के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया को आगामी 10 दिवस के भीतर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
एसडीएम एवं तहसील कार्यालय में प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश
कमिश्नर ने एसडीएम और तहसील कार्यालय के निरीक्षण करने के दौरान ई-कोर्ट में दर्ज राजस्व प्रकरणों के निराकरण स्थिति की जानकारी ली और समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण किए जाने पर जोर देते हुए पक्षकारों की सहूलियत के अनुरूप जल्द पेशी रखने समेत उन्हें मैदानी अमले के जरिए तामीली करवाने कहा। उन्होंने जाति एवं निवास प्रमाण पत्र प्रदाय हेतु लोक सेवा केन्द्र का नियमित संचालन सुनिश्चित कर आवेदकों को समय पर दस्तावेज सुलभ करवाने कहा। कमिश्नर ने रिकार्ड रूम का अवलोकन कर इसे निर्वाचन कार्य के स्ट्रांग रूम की तरह सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए और समय-समय पर आवश्यक दवाई का छिड़काव करने सहित बिजली के कटआउट बाहर लगाने तथा कार्यालय समय उपरांत कटआउट निकाल कर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रिकार्ड रूम के लिए पृथक से अग्निशमन यंत्र रखे जाने कहा। कमिश्नर ने लोहण्डीगुड़ा तहसील के अंतर्गत पटेल एवं कोटवारों के रिक्त पदों को जल्द पूर्ति किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही पटवारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उच्च कार्यालय को प्रस्ताव प्रेषित करने कहा। इस अवसर पर एसडीएम लोहण्डीगुड़ा श्री नितिश वर्मा, तहसीलदार श्री कैलाश पोयाम, सीईओ जनपद पंचायत श्री धनेश्वर पाण्डेय, बीईओ श्रीमती शालिनी तिवारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।












.jpg)
Leave A Comment