बिलासपुर स्टेशन के समीप ट्रेन हादसा , कई लोगों की मौत, कई घायल
- रेल प्रशासन ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
-हेल्प लाइन नंबर जारी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम एक रेल हादसा हो गया। गेवरा रोड से रायपुर की ओर जा रही एक मेमू लोकल ट्रेन आउटर पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। हादसा इतना जोरदार था कि लोकल ट्रेन के आगे के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कलेक्टर संजय अग्रवाल के अनुसार इस हादसे में 4 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग शाम 4:00 बजे (16:00 बजे) यह हादसा हुआ, जब मेमू ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी से जा टकराया।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में सिग्नल या तकनीकी गड़बड़ी की संभावना जताई जा रही है, हालांकि घटना के कारणों की औपचारिक जांच रेलवे ने शुरू कर दी है।
आईजी संजीव शुक्ला ने बताया कि मालगाड़ी से मेमो ट्रेन टकराई है। पिछले हिस्से से इंजन वाला डब्बा टकराया है। इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। जो भी हताहत थे उनको निकाल लिया गया है। राहत बचाव कार्य चल रहा है। अभी मरने वालों की संख्या स्पष्ट नहीं है।
रेलवे प्रशासन ने दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए निम्न अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है । मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।
रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं । वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है । रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है ।
इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें ।
रेल प्रशासन ने यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं :—
आपातकालीन संपर्क:
बिलासपुर - 7777857335, 7869953330
चांपा - 8085956528
रायगढ़ - 9752485600
पेंड्रा रोड - 8294730162
•कोरबा - 7869953330
उसलापुर - 7777857338
रेल प्रशासन के अनुसार यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और समुचित राहत, बचाव एवं सहायता सुनिश्चित कर रहा है ।



.jpg)




.jpg)
Leave A Comment