आयुक्त ने नंदिनी रोड चौड़ीकरण, सर्विस रोड और कैनाल रोड का किया निरीक्षण, अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश
भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने जोन 3 अंतर्गत विभिन्न प्रस्तावित विकास कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने नंदिनी रोड चौड़ीकरण, चंद्रा मौर्य टॉकीज से शोरूम तक प्रस्तावित सर्विस रोड के निर्माण की तैयारियों और प्रस्तावित कैनाल रोड की योजना का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने विकास कार्यों को सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित तरीके से करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालन अभियंता अनिल सिंह एवं सहायक अभियंता नितेश मेश्राम को निर्देशित किए हैं कि प्रस्तावित कार्य क्षेत्रों में आ रही दिक्कतों का निराकरण करें। अवैध निर्माण, ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल सहित अन्य आंकलन कर शिफ्टिंग हेतु पत्राचार किए जाने कहा गया है ताकि नागरिकों को शीघ्र ही बेहतर आवागमन सुविधा मिल सके।
इसी क्रम में आयुक्त ने शीतला कांपलेक्स के समीप किए गए अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए, सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन को इस पर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किये।
आयुक्त के निर्देश के परिपालन में सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन के नेतृत्व में उड़न दस्ता टीम, राजस्व टीम एवं स्वास्थ्य टीम ने तत्काल अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनहित में चल रहे विकास कार्यों में बाधा डालने वाले या सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। समीपस्थ दुकान में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं डिस्पोजल बिक्री के कारण आसपास गंदगी फैला हुआ था जिसे तत्काल जप्त कराया गया है । साथ ही भविष्य में इस तरह कृत्य न करने की सलाह दी गई ।
आयुक्त ने कहा कि भिलाई शहर के सुनियोजित विकास और नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान उप अभियंता दीपक देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बीरेंद्र बंजारे, सुपरवाइजर श्याम ठाकुर एवं अन्य कर्मचारी अनुपस्थित रहे ।


.jpg)









Leave A Comment