सड़कों में बी.टी. पैच एवं रियेयर कार्य युद्ध स्तर पर
- आवागमन में होगी सुविधाएं
दुर्ग । दुर्ग जिले के लोक निर्माण विभाग (भ/स) दुर्ग संभाग अंतर्गत विभिन्न मार्गों में बी.टी. पैच एवं रिपेयर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। कार्यपालन अभियंता श्री भट्टाचार्य ने बताया कि उक्त कार्य हेतु शासन द्वारा 736.60 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। कार्य सम्पादन हेतु एजेंसी निर्धारित कर लिया गया है। एजेंसी द्वारा 03 नवंबर 2025 से कुम्हारी-अहिवारा-पथरिया मार्ग, दुर्ग-जालबांधा मार्ग, मालवीय नगर चौक से जेल तिराहा मार्ग, पंचपेड़ी-महकाकला मार्ग तथा परसाही-धौंराभांठा मार्ग में बी.टी. पैच का कार्य प्रारंभ किया गया है। उक्त कार्य माह दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


.jpg)









Leave A Comment