पेंशन का सत्यापन कार्य शीध्र पूर्ण कराये-आयुक्त
भिलाईनगर। केन्द्र सरकार की पेंशन योजना से लाभान्वित हितग्राहियो का सत्यापन कार्य नहीं होने पर हितग्राहियो के खाते में पेंशन राशि हस्तानांतरण का कार्य नहीं होगा। जिससे पेंशन के लाभ से हितग्राही वंचित हो सकते है। निगम ने सभी हितग्राहियो से प्रत्यक्ष सत्यापन के लिए समीप के निगम जोन कार्यालय व मुख्य कार्यालय में उपस्थित होकर सत्यापन कार्य शीध्र पूर्ण करने को कहा है। केन्द्र आधारित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन हेतु मोबाइल एप Beneficiary Satyapan App (लाभार्थी सत्यापन एप) तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन किया जा रहा है। जिस हेतु लाभ ले रहे द्वारा हितग्राहियों को मोबाईल एप में सत्यापन करवाना अनिवाार्य है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर अभिजीत सिंह ने इसे विशेष रूचि का विषय बताते हुए सत्यापन का कार्य शीध्र पूर्ण करने को कहा है। उक्त कार्य में लापरवाही एवं कोताही बर्दास्त नहीं की जावेगी। लाभार्थीयों का सत्यापन करने पश्चात प्रतिदिन का फीडबैक उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग को भेजा जाएगा। नगर निगम भिलाई अपील करती है कि क्षेत्र के सभी पेंशन हितग्राही 15 दिवस के भीतर निगम मुख्य कार्यालय पेंशन शाखा भेजा जाएगा, जिसकी मानिटरिंग कलेक्टर द्वारा की जा रही है। आयुक्त ने पेंशन के लाभार्थीयो से अपील करते हुए कहा है कि सत्यापन कार्य के लिए निगम के अधिकारी, कर्मचारी डोर-टू-डोर सर्वे कर रहे है, जिन्हे आवश्यक सहयोग प्रदान करें।


.jpg)









Leave A Comment