दावा रहित जमा राशि भुगतान हेतु जिला स्तरीय मेगा शिविर 14 नवम्बर को
दुर्ग / वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत के 100 जिलों में दावा रहित जमा राशियों हेतु जिला स्तरीय मेगा शिविर 14 नवंबर 2025 को नगर निगम भिलाई में स्थित सभागार कक्ष क्रमांक 02 में प्रात: 11 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में दुर्ग जिले को चयनित किया गया है। अग्रणी बैंक प्रबंधक से मिली जानकारी अनुसार दुर्ग जिले में कुल 1,72,174 खातों में कुल राशि 65.59 करोड़ है | इस शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक दावा रहित जमा राशि (DEA Fund Unclaimed deposit) को उनके सही दावेदारों को प्रदान किये जाएंगे और अधिक से अधिक आवेदनों का निपटान किये जाएंगे।

.jpg)
.jpg)









Leave A Comment