सामूहिक राष्ट्रीय गीत-गायन
0- सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूलों एवं महाविद्यालयों में आयोजन
0- जिला स्तरीय आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में
दुर्ग. राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज देश एवं प्रदेश के साथ दुर्ग जिले के सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में सामूहिक राष्ट्रीय गीत गायन का आयोजन पूर्वान्ह 10 बजे किया गया। दुर्ग जिले में जिला स्तरीय आयोजन जिला पंचायत सभा कक्ष में किया गया। जिसमे प्रदेश के अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, सदस्य सुश्री प्रिया साहू सहित अन्य सदस्य गण तथा कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री बजरंग दुबे, जनपद पंचायत के सीईओ श्री रूपेश पाण्डे, जिला एवं जनपद पंचायत कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी सम्मलित हुए। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारियों ने कार्यक्रम के शुभारम्भ एवं अंत मे सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम् गायन किये। कार्यकम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया। प्रधान मंत्री श्री मोदी जी ने राष्ट्रीय गीत के पंक्तियों की भावार्थ से देश वासियों को अवगत कराया। राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 150 रूपए का सिक्का तथा डाक टिकट जारी किया गया।जिला मुख्यालय में कलेक्टोरेट सहित समस्त कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रीय गीत गायन किये और दिल्ली से लाईव प्रसारित कार्यक्रम का दृश्य श्रवण किये।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार के संस्कृति मार्ग-दर्शन में इस ऐतिहासिक पर्व को वर्ष भर चलने वाले महा अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी यह आयोजन जन भागीदारी के साथ चार चरणों में ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक भव्य रूप में संपन्न किया जाएगा। प्रथम चरण 07 से 14 नवंबर 2025, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026, तृतीय चरण 07 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) और चतुर्थ चरण 1 से 7 नवंबर 2026 तक चलेगा। इस दौरान राज्य के सभी जिलों, जनपदों, ग्राम पंचायतों, शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों एवं सामाजिक संगठनों में राष्ट्रीय गीत के सामुहिक गायन के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।




.jpg)







Leave A Comment