अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर एवं विज्ञापन बोर्ड को हटाने का अभियान तेज
भिलाई नगर। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रिकेश सेन, महापौर श्री नीरज पाल, एवं निगम आयुक्त श्री राजीव कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए महापौर द्वारा दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से भी चर्चा कर सहमति लिया गया है।
इस बैठक में सभी जोन आयुक्तों एवं सहायक राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वे अपने-अपने जोन क्षेत्र से तत्काल बैनर और पोस्टर हटाएँ। निर्देशों के अनुपालन में निगम के सभी जोन क्षेत्रों में शासकीय भवनों, विद्युत पोलों और दिशा सूचकों पर पूर्व से लगे हुए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर एवं विज्ञापन बोर्ड को हटा दिया गया है। इस प्रकार के बेतरतीब होर्डिंग, बैनर और पोस्टर शहर की सुंदरता में बाधा बन रहे थे, जिन्हें हटाने की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
नगर निगम भिलाई शहर के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों, पार्टी जिला अध्यक्षों, समाजसेवियों, व्यवसायियों एवं सम्मानित नागरिकों से अपील करता है कि वे शहर की खूबसूरती को बढ़ाने और एक आदर्श स्थापित करने के लिए अपने समर्थकों को बैनर-पोस्टर लगाने से प्रतिबंधित करें।
निगम यह भी स्पष्ट करता है कि पोस्टर निकालने की कार्यवाही के बाद यदि किसी व्यक्ति द्वारा निगम की बिना अनुमति के तीज त्यौहार एवं जन्मदिन उत्सव के छोटे-बड़े बैनर-पोस्टर लगाए जाते हैं, तो आगामी समय में उनके विरुद्ध बड़ी चालानी कार्यवाही की जाएगी ।




.jpg)







Leave A Comment