जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ 12 नवंबर से
रायपुर ।बस्तर क्षेत्र के युवाओं में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें नया मंच देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ 12 नवंबर को सुबह 11 बजे से खेलो इंडिया तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र, बड़ेकनेरा रोड में होगा। यह आयोजन 12 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगा, जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, कराते, वेटलिफ्टिंग, खो-खो, रस्साकस्सी, व्हॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और फुटबॉल जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
वरिष्ठ खेल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के पहले दिन 12 नवंबर को 14 से 17 आयु के बालिका वर्ग में खेलो इंडिया सेंटर, कनेरा रोड में तीरंदाजी, न्यू स्टेडियम, कनेरा रोड, नगरपालिका कोण्डागांव में एथलेटिक्स, ऑडिटोरियम के पीछे कोण्डागांव में खो-खो, खेल परिसर बडेकनेरा रोड, वॉलीबॉल मैदान, कोण्डागांव में व्हालीवॉल, खेल परिसर बडेकनेरा रोड, कबडडी मैदान, कोण्डागांव में कबडडी, नगर पालिका बैडमिंटन कोर्ट, ऑडिटोरियम के बाजू में बैडमिंटन और पुलिस लाइन, फुटबॉल मैदान में फुटबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।
दूसरे दिन 13 नवंबर को 17 से अधिक आयु के महिला वर्ग में खेलो इंडिया सेंटर, कनेरा रोड में तीरंदार्जी व रस्साकस्सी, न्यू स्टेडियम, कनेरा रोड, नगरपालिका कोण्डागांव में एथलेटिक्स, जूडो हॉल, ऑडिटोरियम के पीछे कोण्डागांव में कराते व वेटलिफ्टिंग, ऑडिटोरियम के पीछे कोण्डागांव में खो-खो, खेल परिसर बडेकनेरा रोड, वॉलीबॉल मैदान, में व्हॉलीबॉल, खेल परिसर बडेकनेरा रोड, कबड्डी मैदान में कबड्डी, नगर पालिका बैडमिंटन कोर्ट, ऑडिटोरियम के बाजू बैडमिंटन और पुलिस लाइन, फुटबॉल मैदान में फुटबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
इसी प्रकार तीसरे दिन 14 नवंबर को 17 से अधिक आयु के पुरूष वर्ग में खेलो इंडिया सेंटर में तीरंदाजी, न्यू स्टेडियम, कनेरा रोड, नगरपालिका में एथलेटिक्स, जूडो हॉल, ऑडिटोरियम के पीछे कराते व वेटलिफ्टिंग, ऑडिटोरियम के पीछे खो-खो, खेल परिसर बडेकनेरा रोड, वॉलीबॉल मैदान में व्हालीवॉल, खेल परिसर बडेकनेरा रोड, कबड्डी मैदान में कबड्डी, नगर पालिका बैडमिंटन कोर्ट में बैडमिंटन और पुलिस लाइन, फुटबॉल मैदान में फुटबॉल का आयोजन होगा। इसी प्रकार 15 नवंबर को 14 से 17 आयु वर्ग के बालक वर्ग में खेलो इंडिया सेंटर में तीरंदाजी, न्यू स्टेडियम, कनेरा रोड, नगरपालिका में एथलेटिक्स, जूडो हॉल, ऑडिटोरियम के पीछे कराते व वेटलिफ्टिंग, ऑडिटोरियम के पीछे खो-खो, खेल परिसर बडेकनेरा रोड, वॉलीबॉल मैदान में व्हालीवॉल, खेल परिसर बडेकनेरा रोड, कबड्डी मैदान में कबड्डी, नगर पालिका बैडमिंटन कोर्ट में बैडमिंटन और पुलिस लाइन, फुटबॉल मैदान में फुटबॉल के प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

.jpg)










Leave A Comment