जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला 18 नवम्बर को
दुर्ग. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में कैरियर काउंसिलिंग संबंधी कार्यशाला का आयोजन 18 नवम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक किया जाएगा। ज़ी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट (ज़िका) द्वारा कार्यशाला का संचालन किया जाएगा। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य क्रिएटिव एवं डिजिटल उद्योगों के वीएफएक्स, एनीमेशन, ग्राफिक डिज़ाइन, गेमिंग और डिजिटल मीडिया आदि क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों के संबंध में जागरूकता फैलाना है। इस कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा उक्त उद्योगों से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर उत्पन्न होने वाले रोजगार के अवसर, उनकी व्यापकता एवं आवश्यक कुशलता के संबंध में विशेष महत्वपूर्ण जानकारी देकर युवाओं का मार्गदर्शन किया जायेगा ताकि वर्तमान समय में रोजगार बाजार के क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसरों से इस पीढ़ी के युवा लाभान्वित हो सके।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से प्राप्त जानकारी अनुसार ज़ी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट (ज़िका) एक ऐसी संस्था है जो मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग के क्षेत्र में कुशल व्यवसायियों को प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार करती है। यह संस्था मेधावी स्किल युनिवर्सिटी सिक्किम से संबद्ध है। यह संस्था वीएफएक्स एनीमेशन, ग्राफिक डिज़ाइन, गेमिंग और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एकेडमिक एवं प्रोफेशनल प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षित युवाओं को 100 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करती है। इच्छुक आवेदक 18 नवम्बर .2025 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में समय प्रातः 11 बजे उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।


.jpg)









Leave A Comment