घर-घर पहुंचकर बीएलओ द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्र का वितरण
दुर्ग. जिले में अर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्यक्रम प्रगति पर है। विधानसभावार बीएलओ द्वारा संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण कर आवश्यक जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 04 नवबंर से 04 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर गणना का चरण होगा। 09 दिसंबर 2025 को मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन, 09 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक दावा आपत्ति की कार्यवाही साथ ही 09 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस चरण (सुनवाई और सत्यापन) रहेगा तथा 07 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। आम जनता से अपील की गई है कि एसआईआर कार्य में क्षेत्र के बीएलओ को आवश्यक सहयोग करें।


.jpg)









Leave A Comment