वंशिका और रवीना ने जीता अटल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के बैडमिंटन ग्राउंड में खेले गए अटल बिहारी वाजपेयी बैडमिंटन चैंपियनशिप के फायनल मैच में सब जूनियर ग्रुप में के वंशिका और जूनियर ग्रुप में रवीना देवांगन ने जीत कर खिताब अपने नाम दर्ज किया है। बालिका वर्ग के ये दोनों ही मैच एकतरफा रहे। तीन सेटों के सब जूनियर ग्रुप में के वंशिका ने मृणाल ऊर्वषा को 21-10, 21-08 के स्कोर से जबकि, जूनियर ग्रुप में रवीना देवांगन ने अक्षिता अवचट को 21-09, 21-06 के स्कोर से पराजित कर दिया। विजेताओं को डीसी गढ़ेवाल ने अपने पिता की स्मृति में तथा उप विजेताओं को आरएस कन्नौजिया ने अपने माता-पिता की स्मृति में प्रदान करने के लिए कप की व्यवस्था की थी।
*सत्तर खिलाड़ियों का पंजीयन*
पहली बार हुए इस टूर्नामेंट में लगभग सत्तर खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है। विजेता खिलाड़ियों को सिविक सेंटर पोस्ट ऑफिस की प्रवर अधीक्षक सीमा श्रीवास्तव ने मैडल और कप प्रदान किया। सीमा श्रीवास्तव ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं संरक्षक कुबेर देशमुख, संयोजक ओपी मिश्रा एवं तकनीकी सलाहकारों असीम सिंह, महेश विश्वकर्मा, गजानन अवचट, संजय ढवस सहित पूरी टीम की सराहना की। बच्चों में मोबाइल की लत को छुड़ाने के लिए बैडमिंटन अकादमी और तालपुरी बी ब्लॉक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन 01 नवंबर को सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर ने किया था।
*क्वालीफाइंग मैच के परिणाम*
इससे पहले सब जूनियर ग्रुप में अंशुमन पाढ़ी और आदित्य सिंह के बीच हुए मुकाबले में अंशुमन ने 21-08, 21-14 के स्कोर से जीत दर्ज की, वहीं जूनियर ग्रुप में गौरव देवांगन ने अनिल कुमार गवेल को 21-09, 21-09 के स्कोर से शिकस्त देकर उसका सफर खत्म कर दिया। इस ग्रुप का एक अन्य मैच भी एकतरफा रहा, जिसमें रोयन राम ने सम्यक बोरकर को 21-01, 21-08 के स्कोर से आसानी से पराजित कर दिया। सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला जूनियर ग्रुप के दिव्यांश राॅय चौधरी और श्रेयस गायकवाड़ के बीच हुआ, जिसमें दिव्यांश ने अपने विरोधी को 21-13, 19-21 तथा 21-15 के स्कोर से हार का स्वाद चखाया। उधर सीनियर ग्रुप में शीतल दास ने गजानन अवचट को 21-11, 21-15 के स्कोर से पटकनी दी।







.jpeg)

.jpeg)


Leave A Comment