कलेक्टर ने धान खरीदी के संबंध में जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की ली बैठक
-समयबद्ध एवं सुचारू धान खरीदी सर्वोच्च प्राथमिकता, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई: कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार
-अनुपस्थित 06 जिला नोडल अधिकारियों को एस्मा नोटिस, एक दिवस का वेतन काटने दिए निर्देश
मुंगेली। जिले में कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी 15 नवंबर से प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देशों के उद्देश्य से कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में धान खरीदी से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं—बारदाना उपलब्धता, तौल-कांटा व्यवस्था, परिवहन सुविधा, गोदाम क्षमता, सुरक्षा प्रबंधन, आईटी-सुविधाएँ, किसानों हेतु पेयजल एवं प्रतीक्षालय आदि व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित 06 नोडल अधिकारियों को एस्मा के अंतर्गत नोटिस देने तथा एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। इनमें एसडीओ वन विभाग दशांश, रेंजर अमर सिंह ठाकुर,डिप्टी रेंजर प्रदीप कश्यप, क्षेत्र सहायक उमाशंकर यादव, सहायक संचालक रेशम घनश्याम धुर्वे, पर्यवेक्षक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भरतलाल कौशिक शामिल हैं। कलेक्टर कुमार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीदी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। धान खरीदी कार्य के दौरान अनुपस्थिती या किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुपस्थिति पर संबंधित के खिलाफ एस्मा के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विगत दिवस धान खरीदी पर आयोजित प्रशिक्षण में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जाहिर की और कृषि विभाग के उपसंचालक को एस्मा के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर कुंदन कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के धान खरीदी केंद्रों में पदस्थ नोडल अधिकारी अपनी-अपनी समितियों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा साफ-सफाई सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। उन्होंने नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जिन किसानों को टोकन जारी किए गए हैं, उनका धान नियमानुसार एवं समय पर खरीदा जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
कलेक्टर ने बताया कि सुचारू एवं समयबद्ध धान खरीदी के लिए 135 ऑपरेटरों को लगाया गया है, उन्हें धान खरीदी के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया है। कलेक्टर ने प्रभारी सचिव के निरीक्षण के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने तथा सभी समितियों में धान खरीदी प्रक्रिया सुचारू एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर जी. एल. यादव, एसडीएम मुंगेली अजय शतरंज, एसडीएम लोरमी अजीत पुजारी, एसडीएम पथरिया रेखा चंद्रा, खाद्य अधिकारी एच.के.डड़सेना, डी.एम.ओ. मनोज कुमार यादव, डी एम नान संदीप शर्मा सहित सभी समितियों के नोडल अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


.jpg)





.jpg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment