10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता भूपेंद्र साहू, उसके बेटे हिरेन्द्र साहू को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था और घर से दस्तावेज, कम्प्यूटर सेट जब्त किया है. मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता पर भी जांच की जा रही है, क्योंकि परिवार के कई लोगों के बैंक खातों से ट्रांजेक्शन हुआ है. ऐसे में आने वाले दिनों में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.
दरअसल, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के पीड़ित 6 लोगों ने एसपी से शिकायत की थी. मामले की शिकायत के बाद एसपी विजय पांडेय ने चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार को जांच के निर्देश दिए थे. शिकायतकर्ताओं को अलग-अलग तरह से झांसा लेकर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया गया है. ठगी के इस बड़े कारनामे को एक ही परिवार के कई सदस्यों द्वारा मिलकर अंजाम देने का आरोप है. इधर, मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने एफआईआर के बाद आरोपी भूपेंद्र साहू, उसके बेटे हिरेन्द्र साहू को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, शिवरीनारायण क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के लोगों को बिलारी गांव के भूपेंद्र साहू, उसके बेटे हिरेन्द्र साहू और परिवार के अन्य सदस्यों ने जमीन खरीदी-बिक्री, शेयर मार्केट और अपनी दुकान समेत अन्य जगहों पर रुपये लगाने और लाभ दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने का आरोप है. मामले में कार्रवाई करने एसपी से शिकायत भी हुई थी.

.jpg)




.jpg)



.jpg)

Leave A Comment