शबरीमाला में अय्यप्पा के दर्शन करने 24 लोगों का जत्था केरल रवाना
भिलाई नगर। केरल स्थित विश्व के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान 800 साल प्राचीन शबरीमाला मंदिर में भगवान अय्यप्पा के दर्शन करने सोमवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन से स्वामीगणों का एक जत्था रवाना हुआ। तीर्थयात्रा का यह 19 वां वर्ष है। इस जत्थे में 24 सदस्य शामिल हैं, जिनमें एक महिला भी है। इनकी वापसी 21 नवंबर को होगी। जत्थे में शामिल ज्यादातर स्वामीगण 41 दिनों का कठिन व्रत भी रख रहे हैं, जिसमें शाकाहारी भोजन, सात्विक जीवन, ब्रह्मचर्य, शारीरिक एवं मानसिक पवित्रता और भगवान अय्यप्पा की नियमित पूजा शामिल है। केरल में दो महीने चलने वाली यह यात्रा मकरविलक्कू दिवस के साथ समाप्त होगी।
पवित्र 18 सीढ़ियां चढ़कर करेंगे दर्शन
शबरीमाला यात्रा के दौरान केरल में मंडला पूजा और मकरविलक्कू के अवसर पर दो भव्य अनुष्ठान होते हैं, जिनमें लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। सहकरण शबरीमाला यात्रा संघ के तत्वावधान में स्वामिये शरणमय्यप्पा के जयकारे के बीच निकाली गई यात्रा में शामिल स्वामीगण काले वस्त्र पहने हुए इरुमुड़ी (गठरी) को शिरोधार्य करके नंगे पैर ही शबरीमाला मंदिर की पंच धातुओं से निर्मित 18 पावन सीढ़ियां चढ़कर भगवान के दर्शन करेंगे। इन पावन सीढ़ियों के अलग-अलग अर्थ होते हैं। पहली पांच सीढ़ियां मनुष्य की पांच इंद्रियों का प्रतीक होती हैं, इसके बाद वाली आठ सीढ़ियों को मानवीय भावनाओं से जोड़ा जाता है। जबकि अगली तीन सीढ़ियां मानवीय गुण और अंतिम दो सीढ़ियां ज्ञान और अज्ञान का प्रतीक होती हैं।
एरुमेली मंदिर में धारण करेंगे इरुमुड़ी
ये स्वामीगण भगवान अय्यप्पा को समर्पित एरुमेली मंदिर में पहले इरुमुड़ी धारण करेंगे, उसके बाद गले में माला पहने हुए प्राचीन मंदिरों के दर्शन करके शबरीमाला पहुंचेंगे, जहां पंपा नदी में पवित्र स्नान करने के बाद अय्यप्पा स्वामी के दर्शन करेंगे। भक्तों के सिर पर रखी इरुमुड़ी में शुद्ध घी से भरा नारियल, श्रीफल एवं पूजा सामग्री होती है। घी से भगवान अय्यप्पा का अभिषेक करते हैं, जबकि पूजा सामग्री भगवान को अर्पित की जाती है। जत्थे में प्रदीप मेनन, आरुष, बी अनिल कुमार, जीवनंदन देशमुख, मोहित गुप्ता, एसएस जीतेंद्र, वाई कार्तिकेय, जी वेंकट सुब्रमण्यम, राजश्री गुप्ता, श्रीकांत शर्मा, सोमशेखर, उन्नीकृष्णन, आदित्य नायर, दीपक चौरसिया, लक्ष्मीकांत जादे, सुजीत नायर, अनूप कुमार, मणिकांत, पीजीआर पिल्लै, सुभाष जी नायर, विनोद कुमार, वी राजेश्वरी, अंश और जयप्रकाश शामिल हैं।













Leave A Comment