2,495.20 मीट्रिक टन धान की खरीदी उपार्जन केंद्रों में खरीदी की सम्पूर्ण व्यवस्था
दुर्ग /जिले के 102 धान उपार्जन केंद्र में से 79 खरीदी केंद्रों में धान खरीदी प्रारम्भ हो गई है। उपार्जन केंद्रों में धान की तोलाई, बोरे की सिलाई, स्टेग लगाने का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों में खरीदी प्रभारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर नियुक्त कर दिए गए है। सी.सी.बी. के प्रभारी नोडल अधिकारी श्री हृदेश शर्मा ने बताया कि 17 नवम्बर 2025 को 59 उपार्जन केंद्रों में 487 किसानों से 2,495.20 मे. टन धान की ख़रीदी की गई है। 18 नवम्बर को खरीदी हेतु 879 टोकन कट चुका है। खरीफ वर्ष 2025-26 में लगभग 6,16,435 में.टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।











Leave A Comment