नालंदा, तक्षशिला एवं सेंट्रल लाइब्रेरी के सदस्यों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
रायपुर / कलेक्टर डॉ गौरव सिंह एवं अध्यक्ष नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी रायपुर के मार्गदर्शन में भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष में नालंदा परिसर लाइब्रेरी, सेंट्रल लाइब्रेरी एवं तक्षशिला लाइब्रेरी के सदस्यों के लिए “भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और उनके सपनों का भारत” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।प्रतियोगिता के लिए अधिकतम 750 शब्दों की सीमा निर्धारित की गई है। लेखन हेतु हिंदी, छत्तीसगढ़ी एवं अंग्रेजी भाषा मान्य होगी। निबंध जमा करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पुरस्कार क्रमशः 5100 रूपये, 3100 रुपए तथा 2100 रुपया है l चतुर्थ, पंचम और छठवां स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगियों हेतु नियम एवं शर्तें इस प्रकार हैं :- इस प्रतियोगिता में नालंदा परिसर, सेंट्रल लाइब्रेरी एवं तक्षशिला लाइब्रेरी रायपुर के वर्तमान एवं पूर्व सदस्य ही भाग ले सकते हैं। केवल हस्तलिखित निबंध ही मान्य होंगे; कंप्यूटर से टाइप किए गए निबंध स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सदस्य अपना निबंध बंद लिफाफे में नालंदा परिसर/सेंट्रल लाइब्रेरी/तक्षशिला लाइब्रेरी के लाइब्रेरियन के पास 3 दिसंबर 2025 को शाम 5:30 बजे तक जमा कर सकते हैं।निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा। निबंध के अंत में अपना नाम, लाइब्रेरी का आईडी क्रमांक एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिखें। नोडल अधिकारी श्री केदार पटेल ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।प्रतियोगिता से संबंधित नालंदा परिसर प्रबंधन समिति, रायपुर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

.jpg)










Leave A Comment