प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत SNA–स्पर्श प्रक्रिया से ₹5.03 करोड़ का भुगतान
--हितग्राहियों के चेहरों पर आई खुशी
रायपुर/ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत SNA–स्पर्श प्रक्रिया के माध्यम से नगर निगम द्वारा 5 करोड़ 3 लाख 27 हजार की राशि पात्र हितग्राहियों के बैंक खातों में सफलतापूर्वक अंतरित की गई है। इस भुगतान से बड़ी संख्या में हितग्राहियों को अपने आवास निर्माण कार्य में तत्काल राहत मिली है। किश्त की राशि परिवारों के खातों में राशि पहुँचते ही उनके चेहरों पर खुशी और संतोष स्पष्ट रूप से देखने को मिला। कई हितग्राहियों के अधूरे मकानों का कार्य अब पुनः प्रारंभ हो सका है।
SNA–स्पर्श प्रणाली के माध्यम से भुगतान की यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, सुरक्षित एवं समयबद्ध रही, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि योजना का लाभ बिना किसी बाधा के सीधे हितग्राही तक पहुँचे।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि “प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और मध्यम वर्ग के लिए सम्मानजनक आवास का आधार है। SNA–स्पर्श पारदर्शी प्रणाली हैं, नगर निगम की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र परिवार को समय पर योजना का लाभ मिले। आयुक्त श्री विश्वदीप ने कहा कि “प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को समय पर राशि उपलब्ध कराना निगम की प्राथमिकता है। SNA–स्पर्श प्रणाली से पारदर्शिता बढ़ी है और वास्तविक लाभार्थियों को सीधा लाभ मिल रहा है।
नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक पात्र परिवारों को पक्के आवास का लाभ मिल सके और ‘सबके लिए आवास’ के लक्ष्य को साकार किया जा सके।

.jpg)



.jpg)
.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment