फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न
0- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी विस्तृत जानकारी
बालोद. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संबंध में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने राजनैतिक दलों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है।
जिले में गणना पत्रक डिजिटाईजेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59-संजारी बालोद में 02 लाख 11 हजार 969 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60-डौण्डीलोहारा में 02 लाख 03 हजार 291 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61-गुण्डरदेही में 02 लाख 27 हजार 476 मतदाता कुल मतदाता 06 लाख 42 हजार 736 है। प्रारंभिक प्रकाशन के बाद 2237 नो मेपिंग (केटेगरी सी) मतदाताओं को ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा 24 दिसंबर 2025 से नोटिस जारी किया जाएगा तथा मतदाताओं का सुनवाई कर दस्तावेज जमा कर उनका निराकरण किया जाएगा। जिले में कुल 55 हजार 674 एएसडी के मतदाता है, जो प्रारंभिक प्रकाशन के मतदाता सूची में नहीं आयेंगे। एएसडीके मतदाता की मतदान केन्द्रवार सूची एवं बीएलए तथा बीएलओ मीटिंग की सूची जिले के वेबसाईट https://balod.gov.in/en/deo-portal/ में अवलोकन किया जा सकता है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने की तिथि निर्धारित है। प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी द्वारा 14 फरवरी 2026 तक किए जाएंगे तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।












.jpeg)

Leave A Comment