जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री, तस्करी की रोकथाम हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करें: कलेक्टर श्रीमती मिश्रा
0- संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने बालोद जिले में मनः प्रभावी पदार्थों के अवैध बिक्री, तस्करी की रोकथाम हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिले में मनः प्रभावी पदार्थों के अवैध बिक्री, तस्करी की रोकथाम के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने जिले में मनः प्रभावी पदार्थों के अवैध बिक्री, तस्करी की रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री नूतन कंवर सहित राजस्व अनुविभागी अधिकारियों के अलावा एसडीओपी बालोद श्री देवांश राठौर सहित स्वास्थ्य, खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने विभागवार जिले में मनः प्रभावी पदार्थों के अवैध बिक्री, तस्करी की रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नशामुक्ति हेतु मेडिकल सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए जिला अस्पताल में विशेष कक्ष भी क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके अलावा जिले के रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर मनः प्रभावी पदार्थों के बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु चिन्हित स्थानों पर नियमित रूप से जाँच किया जा रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले के स्कूल, काॅलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के अलावा अन्य चिन्हित स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर नशापान से दूर रहने की समझाईश दी जा रही है। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा नशामुक्ति केन्द्र का संचालन करने के अलावा जिला स्तरीय कार्यक्रमों नशामुक्त भारत बनाने शपथ भी दिलाई जा रही है।












.jpeg)

Leave A Comment