कलेक्टर जनदर्शन में सुनी गई आम लोगों की समस्याएं
0- संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम जनता के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बालोद. कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मधुर एवं आत्मीय बातचीत कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आवेदकों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। जनदर्शन में आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम नाहंदा निवासी श्री भूपेश कुमार ने उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह ग्राम पद्देटोला के घसिया राम ने दिव्यांग पेंशन दिलाने, ग्राम अचैद के तिलकराम ने वृद्धापेंशन दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह ग्राम सिंगनवाही के सरपंच ने ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क निर्माण कराने, भैंसबोड़ के ईश्वरी बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाने, ग्राम कामता के रूप सिंह ने विद्युत दुर्घटना पर मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम कोसागोंदी के श्रीमती नीरा बाई ने मुख्यमंत्री पेंशन योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए।












.jpeg)

Leave A Comment