कृषि विज्ञान केन्द्र अरौद में कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कृषकों को फसल चक्र परिवर्तन के संबंध में दी गई विस्तारपूर्वक जानकारी
बालोद/राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत उद्यानिकी विभाग के द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र अरौद में घटक कृषक संगोष्ठी के तहत बालोद जिले के पाँचों विकासखण्डों के 100 कृषकों का फसल चक्र परिवर्तन के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर सहित कृषि सभापति श्री तेजराम साहू तथा कृषि विज्ञान केन्द्र अरौद के वरिष्ठ एवं प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. खुबीराम साहू (कीट विज्ञान), विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यानिकी डॉ. बलदेव अग्रवाल, विषय वस्तु विशेषज्ञ मृदा विज्ञान डॉ. अलख गौर, विषय वस्तु विशेषज्ञ पादप विज्ञान डॉ. दीपशिखा चन्द्राकर तथा सहायक संचालक उद्यान श्री डिकलेश कुमार एवं उद्यान अधीक्षक श्री अनिल महिलांग उपस्थित थे। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा कृषकों को फसल चक्र परिवर्तन से होने वाले लाभ के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।











.jpeg)

Leave A Comment