गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सनौद में किया गया प्रशासन गांव की ओर शिविर का आयोजन
स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल
हितग्राहियों को किया गया शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित, शिविर में प्राप्त 244 आवेदनों में 167 निराकृत
बालोद/ जिला प्रशासन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के अवसर पर 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित सुशासन सप्ताह 2025 के अंतर्गत आज जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सनौद में आयोजित ’प्रशासन गांव की ओर’ शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं आम नागरिकगण शामिल हुए। सनौद में आयोजित ’प्रशासन गांव की ओर’ में जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। समारोह में जिला पंचायत सदस्य श्री तेजराम साहू, जनपद उपाध्यक्ष श्री दुर्गानंद साहू सहित तहसीलदार श्री हनुमंत श्याम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश रात्रे के अलावा, जनपद सदस्य श्री आशीष साहू, श्री गुलाब सिंह, श्रीमती संध्या अमलेन्द्र साहू के अलावा वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री आनंद शर्मा, श्री खेमलाल देवांगन, श्री तुकेश्वर प्रसाद एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा शिविर में उपस्थित हितग्राहियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी कराया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित भी की गई। उल्लेखनीय है कि सनौद शिविर में आज विभिन्न विभागों से प्राप्त कुल 244 आवेदनों में से 167 आवेदनों को मौके पर ही निराकृत किया गया।
शिविर स्थल विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाकर अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में आज जनपद पंचायत गुरूर को 170 आवेदन, विद्युत विभाग को 32 आवेदन, श्रम विभाग, पशु विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को 03-03, तहसीलदार गुरूर को 19, कृषि विभाग को 02 एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं एवं लोक निर्माण विभाग को 01-01 आवेदन प्राप्त हुआ। शिविर में लोक कलाकारों के द्वारा रंगारंग सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।











.jpeg)

Leave A Comment