ज्ञानेश शर्मा ने किया फिडे रेटेड U15 राज्य स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा का उद्घाटन
प्रदेश भर के 114 बालक बालिकाएं ले रहे है प्रतियोगिता में हिस्सा
विजयी खिलाड़ी पुणे में करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संरक्षण में रायपुर जिला शतरंज संघ तथा विप्र भवन प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वाधान"" में आयोजित अंडर 15 बालक एवम बालिका चयन एवम फिडे रेटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 नवम्बर को सुबह 10 बजे विप्र भवन समता कॉलोनी में योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उन्होंने प्रदेश भर से आये हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि शतरंज के द्वारा आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर पहुंच सकते है ,साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के अभिभावकों की सराहना करते हुए उनके समर्पण और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर रायपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा एवम चार्टर्ड अकॉउंटेन्ट श्री संजय सिंघानिया जी उपस्थित थे। लंबे अंतराल के बाद रायपुर में रेटिंग स्पर्धा का आयोजन हो रहा है , इस स्पर्धा में प्रदेश के हर सम्भाग से कुल 114 प्रतिभागि हिस्सा लेंगे जिसमे रायपुर के अलावा बस्तर,सरगुजा,कवर्धा, महासमुंद,दुर्ग,भिलाई,जगदलपुर राजनांदगांव ,धमतरी,शक्ति, रायगढ़ ,बिलासपुर ,चाम्पा समेत छत्तीसगढ़ के सुदूर हिस्सो से खिलाड़ी भाग ले रहे है।
1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक चलने वाली यह प्रतियोगिता 8 चक्रों में खेली जाएगी, इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक बैंगलोर से आये हुए फिडे ऑर्बिटर श्री आशुतोष साहू है उनके साथ प्रतियोगिता में सहायक निर्णायक के रूप में पांच सीनियर नेशनल ऑर्बिटर रहेंगे जिसमे रायपुर से श्री अनूप झा एवम श्रीमती हेमा नागेश्वर ,जगदलपुर से श्री मोहम्मद अयाज़ ,मुंगेली से सुबोध कुमार सिंग एवम दुर्ग से दिव्यांशु उपाध्याय रहेंगे। प्रतियोगिता में कुल 28 हजार रुपये कैश प्राइज के अतिरिक्तलगभग 35 विभिन्न पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे। मुख्य स्पर्धा के अलावा विभिन्न आयु वर्गों जैसे अंडर 7 , अंडर 9, अंडर 11 और अंडर 13 के प्रतिभागियों को भी मैडल एवम ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रथम 4 स्थान पर चयनित बालक और 4 बालिकाये पुणे में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह पूरा आयोजन प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव श्री विनोद राठी जी के निर्देशन में हो रहा है एवम आयोजन समिति में आशुतोष शर्मा(अध्यक्ष रायपुर जिला शतरंज संघ) , नवीन शुक्ला(सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ) ,विकास शर्मा ( संस्थापक विकास चैस अकादमी) ,आनंद अवधिया (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) संदीप दीवान , गौरव दीवान , अजय पांडे, विवेक शर्मा,शिवांश शुक्ला और रायपुर जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य शामिल है।







.jpeg)


.jpeg)

.jpg)

Leave A Comment