डॉ. रमन सिंह ने तखतपुर और महासमुंद में विजय संकल्प आमसभा को संबोधित किया
तखतपुर/महासमुंद। आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम विजयपुर पहुंचे जहां उन्होंने विजय संकल्प-आमसभा को संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी धरमजीत सिंह को भारी मतों से जीताने की अपील की।
इसके साथ ही पूर्व सीएम महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झलप में भी पहुंचे जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर राजू सिन्हा को समर्थन देने और आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया।
इसके साथ ही उन्होंने दोनों ही आमसभाओं में भाजपा सरकार की पिछले 15 साल की उपलब्धियों और भाजपा के संकल्प पत्र की घोषणाओं तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों व केंद्र सरकार की योजनाओं को बताया साथ ही पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार की विफलता पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।












.jpg)

Leave A Comment