साथ-साथ होगी डाक मतों की गणना, हर विस के लिए होगा एक टबल
- मतदान के पहले लगभग साढ़े पांच हजार डाक मतपत्र जारी किए गए हैं
राजनांदगांव। विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशिक्षण के बाद इसकी मैदानी व्यवस्था भी शुरू कराई जाएगी। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। उस दिन शुरुआत डाक मतपत्रों की गणा स होगी। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो-दो टेबल अलग से लगाए जाएंगे। एक सहायक निर्वाचन अधिकारी की ड्यूटी भी रहेगी। ईवीएम व डाक मतों की गिनती साथ-साथ ही चलेगी। चुंकि इस बार बुजुर्गों व जिव्यांगों से डाक मतपत्रों के माध्यम से होम वोटिंग कराई गई है। इस कारण डाक मतों की संख्या अधिक है। मतदान के पहले लगभग साढ़े पांच हजार डाक मतपत्र जारी किए गए थे। अधिकांश ने वोट डाल लिया है। इसे गिनने में अतिरिक्त समय लगेगा। इस कारण भी इस बार परिणाम आने में थोड़ा अतिरिक्त समय लग सकता है।जिले के चार में से हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 1050 अधिकारी-0कर्मचारियों का मतदान दल बनाया गया था। यानी मतदान दल के 4200 को डाक मतपत्र जारी किए गए थे। लगभग 800 सेवा मतदाता हैं जिन्हें पोस्टल बैलेट जारी किया गया था। इसके अलावा 441 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को भी यह सुविधा दी गई थी। इनमें से अधिकांश ने डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान कर उसे जमा भी करा दिया है। इन मतपत्रों की गणना ईवीएम में पड़े मतों के साथ ही की जाएगी। इसके लिए व्यवस्था भी तय कर ली गई है। हर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम से मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। सात-सात की दो लाइन होगी। दोनों लाइन में एक-एक टेबल सहायक निर्वाचन अधिकारियों का रहेगा। हर क्षेत्र के लिए मतपत्र की गणना के लिए दो-दो टेबल लगेंगे। वहां एक-एक सहायक निर्वाचन अधिकारी होगा। गिनती पूरी होने के बाद उसे अंतिम आंकड़ों में जोड़ा जाएगा। मतदान के एक दिन पहले तक तीन 988 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया था। इसी तरह होम वोटिंग के माध्यम से 416 चिन्हांकित वृद्धजन व दिव्यांग मतदाताओं ने भी मताधिकार का प्रयोग डाक मतों से ही किया है।
0 घर बैठे किया है मतदान
डाक मतपत्र के माध्यम से डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 111, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 141, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 95 व खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 69 चिन्हांकित वृद्धजन व दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की है। इसी तरह निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं के लिए सुविधा केंद्र से विशेष संवाहक द्वारा छह नवंबर तक तीन हजार 564 डाक मतपत्र प्राप्त हुए थे। इसमें डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 852, राजनांदगांव क्षेत्र से 963, डोंगरगांव से 906 व खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 843 डाक मतपत्र प्राप्त हुए थे। सेवा मतदाताओं से डाक द्वारा प्राप्त डाक मतपत्रों की संख्या आठ बताई गई है। इस तरह होम वोटिंग तथा सेवा मतदाताओं एवं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं से अब तक कुल तीन 988 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। इसमें डोंगरगढ़ से 964, राजनांदगांव से 1105, डोंगरगांव से 1004 व खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 915 डाक मतपत्र शामिल है।

.jpg)



.jpg)



.jpeg)

Leave A Comment