तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने पैदल जा रहे दंपति को मारी ठोकर, अधेड़ की मौत
भिलाई नगर । कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरमुंडा नारधा मार्ग पर कल रात मोटरसाइकिल चालक द्वारा पैदल जा रहे खुटेल दंपत्ति को ठोकर मार दी गई । जिसके कारण शिवकुमार खुटेल की मौत हो गई सूचना पर से कुम्हारी पुलिस के द्वारा आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।
कुम्हारी पुलिस ने बताया कि 20 नवंबर को शिवकुमार खुटेल एवं उनकी पत्नी कस्तूरी खुटेल दोनों ही पैदल मुरमुंदा से अपने घर नारधा जा रहे थे। ग्राम चेटुवा एल्युमिनियम कंपनी के पास नारधा रोड में मोटर सायकल चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट कर दिया है। खेमराज धीवर से सूचना मिलने पर उनके पुत्र प्रेमलाल खुटेल घटनास्थल पहुंचे देखा कि पिताजी की मृत्यु हो गयी थी। पुलिस के साथ सुपेला मरचुरी में शव को सुरक्षार्थ रखवाया। प्रेमलाल ने देर रात 10:45 बजे थाना कुम्हारी आकर इसकी रिपोर्ट की । रिपोर्ट पर कुम्हारी पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 304 के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया।

.jpg)









.jpeg)

Leave A Comment