अय्यप्पा के दर्शनार्थ शबरीमाला यात्रियों का जत्था केरल रवाना
-टी सहदेव
भिलाई नगर। केरल स्थित विश्व प्रसिद्ध शबरीमाला मंदिर में भगवान अय्यप्पा के दर्शन करने शनिवार को तालपुरी बी ब्लॉक से श्रद्धालुओं का एक जत्था रवाना हुआ। इस जत्थे में शामिल नौ सदस्य रेल मार्ग से और पांच सदस्य सड़क मार्ग से गए, जिनमें से ज्यादातर सदस्य 41 दिनों से कठिन व्रत भी रख रहे हैं। नवंबर से जनवरी के बीच निकाली जाने वाली शबरीमाला यात्रा का विशेष महत्व है, क्योंकि इस दौरान मंडला पूजा और मकर विलक्कू (मकर संक्रांति) के अवसर पर दो भव्य धार्मिक अनुष्ठान होते हैं। उल्लेखनीय है कि इस तीर्थ स्थल में भगवान अय्यप्पा के दर्शन करने के लिए दुनिया भर से हर साल करोड़ों श्रद्धालु जुटते हैं।
तालपुरी स्थित शिवालय एवं हनुमान मंदिर में टेका माथा
सहकरण शबरीमाला यात्रा संघ के तत्वावधान में 'स्वामिये शरणमय्यप्पा' के जयकारे के बीच निकाली गई इस यात्रा की शुरुआत तालपुरी स्थित शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर में तड़के माथा टेक कर की गई। यात्रा 01 दिसंबर को समाप्त होगी। शबरीमाला यात्रा का यह 17 वां वर्ष है। शबरीमाला यात्रा संघ में फिलहाल 53 सदस्य हैं, जिनकी संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। यात्रा को अंतिम रूप देने के लिए सेक्टर 02 स्थित अय्यप्पा मंदिर के हॉल में एक बैठक भी हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने यात्रा के दौरान सांसारिक जीवन से मुक्त होकर ब्रह्मचर्य का पालन करने एवं सात्विक भोजन करने का संकल्प लिया।
इरुमुड़ी शिरोधार्य करके करेंगे अय्यप्पा के दर्शन
सहकरण संघ के अध्यक्ष प्रदीप मेनन और महासचिव जी विजय कुमार ने बताया कि काले वस्त्र पहने हुए स्वमीगण इरुमुड़ी (जिसमें शुद्ध घी से भरा नारियल, श्रीफल एवं पूजा सामग्री होती है) को शिरोधार्य करके नंगे पैर ही मंदिर की पंच धातुओं से निर्मित 18 पवित्र सीढ़ियां चढ़कर भगवान अय्यप्पा के दर्शन करेंगे। इस जत्थे में के राधाकृष्णन नायर, के नंद कुमार, विनोद कुमार नायर, एस एस जितेंद्र, राजऋषि गुप्ता, एसडी प्रेम कुमार, विनोद मरार, आदित्य नायर, कृष्णमुरारी गुप्ता, कार्तिक नायर, सुजीत कुमार, जी वेंकट सुब्रमण्यम, सोम शेखर तथा आदित्य बसोटिया शामिल हैं।








.jpeg)


.jpeg)

.jpeg)

Leave A Comment