10 हजार दियों से रोशन हुआ हनुमान बावली
-दिव्य गंगा आरती के आयोजन में जुटे हजारों श्रद्धालु
- बजरंग चौक में बिखरी सुनहरी रोशनी की छटा
धमधा। बजरंग चौक हनुमान मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपदान उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें 10 हजार दीयों से हनुमान बावली को सजाया गया, जिससे चारों ओर सुनहरी रोशन जगमगा उठी। दिव्य गंगा आरती भी की गई, जिसमें नौ यजमानों ने पारंपरिक नृत्य शैली में आरती की। हनुमत भक्त मंडली व्दारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे नगरवासियों का सहयोग रहा। पहले हनुमान मंदिर और बजरंग चौक की दीयों से सजाया गया। मंच पर डीपी शर्मा, संजय तिवारी सहित गायक व वादकों ने सुंदरकांड पाठ, हनुमान अष्टक, श्रीरामस्तुति की प्रस्तुति दी। ढोलक, मंजीरे और झांझ की धुन पर वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके पश्चात् दक्षिणमुखी हनुमान की पूजा-अर्चना की गई। आरती थाल सजाकर पुजारी अंकित शर्मा एवं ज्ञानेश्वर ताम्रकार ने थिरकते हुए नृत्य शैली में आरती की। आरती कीजै हनुमान लला की की धुन पर श्रद्धालु थिरकने लगे। महिलाओं ने अपने घर से सजाकर लाए दीपक थाल से आरती की। इसके पश्चात् हनुमान बावली में 10 हजार दीयों को जलाया गया। इसमें श्री त्रिमूर्ति महामाया सेवा समिति, श्री शीतला मंदिर समिति, धर्मधाम गौरवगाथा समिति, हिन्द एथलेटिक्स क्लब व ढीमरपारा दुर्गोत्सव समिति सहित नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एक साथ दीये जलने से तालाब का पार सुनहरी रोशन से नहा उठा। दीयों की रोशन का प्रतिबिंब पानी पर पड़ने से सुंदर छटा उभरी। मुख्य अतिथि सपाद लक्षेश्वर धाम के ब्रम्हचारी ज्योतिर्मयानंद ने मंत्रोचार करके भव्य गंगा आरती की शुरुआत की। नौ यजमान यजमान घनश्याम शर्मा, उमाकांत शर्मा, अतुल दुबे, अंकित शर्मा, रवि शर्मा, आशुतोष शर्मा, प्रियांशु शर्मा, रामकृष्ण शर्मा, विनय तिवारी, हरीश शर्मा व अखिलेश शर्मा ने नृत्य शैली में धूप आरती व ज्योति आरती की प्रस्तुति दी। जै गंगा मइया की धुन पर धर्मेंद्र ताम्रकार ने केशियो के साथ गायन किया, जिसमें श्रद्धालू झूम उठे। इस आयोजन में मुख्य रूप से गिरधर पटेल, रामदेव शर्मा, गोविन्द पटेल, सुजीत ताम्रकार, अजय शर्मा, सामर्थ्य ताम्रकार, सुनील सिन्हा, अनिल यादव, उमेश सोनी, समय लाल धीवर ने विशेष भूमिका निभाई। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि इस तरह की आरती हमने हरिव्दार में देखी थी, हनुमान बाउली में उसकी झलक देखने को मिली। इस आयोजन में पवन कोचर, कौशल ताम्रकार, अवध ताम्रकार, बाबूराम चंदेल, सोनपाल यादव, मनोज कसार, डोमार वर्मा, सोमेश्वर, रोहित यादव, लोकपाल ताम्रकार, विकास अग्रवाल, कल्याण सिंह चौहान, दीपक सोनी, गिरजा कश्यप, विपुल महोबिया, भूषण ढीमर, दिनेश लोधी, धर्मेंद्र यादव का विशेष योगदान रहा। प्रसाद की व्यवस्था भूपेंद्र पटेल, संतोष पटेल, बीकानेर स्वीट्स एवं बबला गुप्ता व्दारा की गई।
इस अवसर पर भी नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, राजीव गुप्ता ,रमन यादव, अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, रोहित ठाकुर,बृजेंद्र दानी, नवीन जैन, ईश्वरी निर्मलकर, प्रदीप ताम्रकार, राजा स्वर्णकार, लक्ष्मी नारायण यादव, अमन कुरैशी उपस्थित थे।












.jpeg)

Leave A Comment