खड़े ट्रक से टकराई कार, युवक की मौत , ग्राम घुपसाल के पास हुई घटना
राजनांदगांव। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम घुपसाल के पास बीती रात खड़े ट्रक में टकराने से कार चालक युवक की मौत हो गई। मृतक ताम्रध्वज साहू 35 वर्ष मोहला ब्लाक के ग्राम भगवानटोला का रहना वाला था। जो निजी काम से अपनी कार में राजनांदगांव आया था। काम निपटाने के बाद ताम्रध्वज कार से वापस गांव लौट रहा था, तभी राजनांदगांव और मोहला-मानपुर वाले स्टेट हाइवे में ग्राम घुपसाल के पास सड़क पर खड़े सीमेंट से भरे ट्रक के पीछे ताम्रध्वज की कार टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि घटना स्थल पर ही ताम्रध्वज की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मोहला व चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पीएम के लिए चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां पीएम के बाद सुबह शव स्वजनों को सौंप दिया गया। पुलिस घटना की विवेचना कर रही है। बताया गया कि मृतक ताम्रध्वज का जिला मुख्यालय मोहला में आर्मी स्टोर के नाम से एक दुकान है। जिसके काम से ही ताम्रध्वज राजनांदगांव गया था। पुलिस ने सड़क पर खड़े ट्रक को भी जप्त कर लिया है।





.jpg)






.jpeg)

Leave A Comment