आरक्षक ने वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर की दो लाख रुपए की ठगी ! अपराध दर्ज
राजनांदगांव। वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर आरक्षक द्वारा दो शिक्षित बेरोजगारों से दो लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी आरक्षक भागवत मेश्राम के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस के अनुसार दो साल पहले आरोपी आरक्षक ने दो युवकों से वन विभाग में वन रक्षक के पद पर नौकरी लगाने शिक्षित बेरोजगारों से लाखों रुपये वसूल लिए। खुर्सीपार निवासी विरेंद्र कुमार साहू और विवेक कुमार की मुलाकात राजनांदगांव जिले के ग्राम भेड़ीकला में हुई। आरोपित आरक्षक भागवत मेश्राम ने दोनो युवकों को वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक-एक लाख रुपये ले लिए। रकम लेने के बाद आरक्षक ने अपना मोबाइल नंबर को बंद कर दिया।
प्रार्थियों ने आरोपित आरक्षक जिस थाने में पदस्थ रहा वहां-वहां जाकर राशि को वापस दिलाने की मांग की। इसके बावजूद आरोपित आरक्षक ने रकम वापस नहीं की। इसके बाद प्रार्थियों ने आरक्षक के दुर्ग निवास स्थान पहुंचकर जानकारी ली। तभी स्वजन ने बताया कि एक माह से घर नहीं आ रहा है। पुलिस ने आरोपी आरक्षक भागवत मेश्राम के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

.jpg)



.jpg)






.jpeg)

Leave A Comment