दुर्ग जिले के इस विधानसभा सीट का सबसे पहले घोषित होगा नतीजा
दुर्ग । विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत दुर्ग जिले के 6 विधानसभा सीट पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर एवं अहिवारा में सर्वप्रथम नतीजा भिलाई नगर विधानसभा का प्राप्त होगा। सबसे अंतिम में 19 राउंड की गिनती के बाद अहिवारा विधानसभा का नतीजा प्राप्त होगा। मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। मतगणना कल सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी।
कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र मीणा ने आज पत्र वार्ता के दौरान बताया कि कल होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है आज दोपहर को रिहर्सल भी किया गया है। मतगणना में कुल 630 अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा की जाएगी। विधानसभावार 14 - 14 टेबल के माध्यम से गणना होगी। सबसे पहले डाक मत पत्र की गिनती की जाएगी। प्रत्येक राउंड की गणना के पश्चात नतीजे की घोषणा की जाएगी।
सबसे पहले भिलाई एवं सबसे अंतिम में प्राप्त होगा अहिवारा का नतीजा
श्री मीणा ने बताया कि भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के फोटो की गिनती केवल 12 राउंड में पूर्ण हो जाएगी। जिसका परिणाम सबसे पहले प्राप्त होगा। इसके बाद दुर्ग शहर की गिनती 16 राउंड में दूर ग्रामीण की गिनती 17 राउंड में पाटन वैशाली नगर के मतों की गिनती 18 - 18 राउंड में पूर्ण होगी। सर्वाधिक 19 राउंड तक अहिवारा विधानसभा सीट के वोटो की गिनती होगी। इसके बाद ही परिणाम की घोषणा की जाएगी । इस प्रकार से सबसे अंतिम में अहिवारा विधानसभा सीट का परिणाम प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि जुनवानी मतगणना स्थल पर सजा एवं बेमेतरा विधानसभा सीट के आशिक क्षेत्र की मटन की गिनती भी की जाएगी। परंतु परिणाम की घोषणा बेमेतरा से ही की जाएगी।
मतगणना स्थल पर प्रवेश केवल पास के माध्यम से
श्री मीणा ने बताया कि मतगणना स्थल श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय जुनवानी में प्रवेश केवल पास के माध्यम से ही मिल पाएगा इसके लिए मतगणना कार्य में संलग्न सभी शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों माइक्रो आब्जर्वर सहायक अभ्यर्थी उनके अभिकर्ता एवं मीडिया कर्मचारियों को जारी कर दिए गए हैं बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
स्थल पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था - गर्ग
मतगणना स्थल श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जूनवानी में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था है। अंदरुनी घेरे में पैरामिलिट्री फोर्सेस रहती है। बीएसएफ का बल यहां पर डेप्लॉय किया गया है। मध्य घेरे में सीएएफ का बल और बाहरी घेरे में जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए अलग-अलग द्वारा बनाए गए हैं डी मार्ट के समीप बने गेट से अभ्यर्थी एवं उसके एजेंट को प्रवेश दिया जाएगा गेट नंबर 2 से शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारी तथा मीडिया कर्मी प्रवेश करेंगे इसके अलावा मतगणना स्थल पर पहुंचने के लिए रूट चार्ट भी जारी किया गया है। मतगणना स्थल तक किस प्रकार से पहुंचना है इसकी पूरी जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त मतगणना स्थल तक कौन-कौन सी वस्तुएं अलाउड है कौन सी नहीं अलाउड है उसके लिए भी अलग से आज हम रिलीज जारी करेंगे।

.jpg)









.jpeg)

Leave A Comment