नोट गिनने का झांसा देकर 50 हजार किए गायब
राजनांदगांव। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में नोट गिनने के दौरान अज्ञात युवक ने 50 हजार रुपये पार कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार राइस मिल व्यापारी विष्णु प्रसाद लोहिया ने स्टेट बैंक में नौ लाख रुपये निकाले। वे नोटों की गिनती कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने नोट गिनने के लिए एक युवक की सहायता ली। युवक ने व्यापारी को नोट में स्याही लगा होने का झांसा दिया। इसके बाद युवक मौके से निकल गया। नोटों की फिर से गिनती की गई थी 50 हजार रुपये कम निकले । प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल रही है। जिसमें एक युवक संदिग्ध नजर आ रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है। file photo





.jpg)






.jpeg)

Leave A Comment