छत्तीसगढ़ में 2 दिन बाद और गिरेगा पारा अंबिकापुर में तापमान 6.2 डिग्री, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में भी लुढ़का
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड बढ़ रही है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत प्रदेश के बाकी जिलों में भी रात का पारा लुढ़क गया है। सबसे ज्यादा असर सरगुजा संभाग के जिलों में है। शनिवार को सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 6.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बलरामपुर में 6.8 डिग्री और जशपुर में 7.4 डिग्री तापमान रहा। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में 2 दिन बार पारा गिरेगा। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र अम्बिकापुर के प्रभारी एसके मंडल ने बताया कि उत्तर भारत में सक्रिय विक्षोभ पूर्वोत्तर की ओर अग्रसर है, जिसका प्रभाव उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले दो से तीन दिनों पडऩे की संभावना है। मौजूदा समय में सरगुजा सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में उत्तर दिशा की ओर से ठंडी हवा का प्रवेश जारी है, जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में रात के तापमान में और 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आने की संभावना है। गौरतलब है कि मशहूर सरगुजा जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्र मैनपाट में 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस हो जाने से ओस की बूंदे जमने के साथ जम कर पाला पड़ा, घास, पौधों, पत्तियों के साथ फूलों में भी ओस की बूंदे जमने से मनमोहक नजारा रहा। --





.jpg)
.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment