नवा रायपुर में लेट्स रन द्वारा द ग्रेट रन छत्तीसगढ़ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन
रायपुर। नवा रायपुर में द ग्रेट छत्तीसगढ़ मैराथन दौड़ का आयोजन 17 दिसंबर को किया गया । मैराथन चार वर्गों में थी । मैराथन छह किलोमीटर, दस किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 42 किलोमीटर में आयोजित हुई।इस मैराथन का आयोजन लेट्स रन संस्था की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया ।
लेट्स रन छत्तीसगढ़ के धावकों का एवं शारीरिक कुशलक्षेम से जुड़े जागरूक नागरिकों का सबसे बड़ा समूह हैं | लेट्स रन हर साल दिसंबर के माह में छत्तीसगढ़ में 'द ग्रेट छत्त्तीसगढ़ रन' का आयोजन गत कई वर्षों से करता आया हैं | यह आयोजन जिसमे इस साल जहाँ ४००० से ज़यादा लोगों ने उत्साह से भाग लिया वहीँ हर साल की तरह इस आयोजन ने छत्तीसगढ़ का एक पहलू सभी के सामने ले कर आये | इस साल का आयोजन का मुख्य विषय राजकीय पक्षी 'पहाड़ी मैना' था जो कि आयोजन के हर पहलू मैं उजागर हुई | 'द ग्रेट छत्त्तीसगढ़ रन' छत्तीसगढ़ की एकमात्र आरएफआईडी टाइमर प्रमाणपत्र वाला आयोजन हैं | यह सीजी और मध्य भारत की पहली 42 किमी प्रमाणित दौड़ हैं | यह मध्य भारत की पहली दौड़ हैं जो कि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक फेडरेशन (IAAF) द्वारा एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (AIMS) द्वारा प्रमाणित है |
रन डायरेक्टर डॉक्टर विनय तिवारी और श्री सुनील अग्रवाल ने बताया कि लेट्स रन इस तरह के आयोजन के लिए हमेशा अग्रसर रहता हैं एवं यह छत्त्तीसगढ़ की यह पहली दौड़ जो विश्व स्तर पर होने वाली घटनाओं के लिए धावक को योग्य बनाती है एवं यह दौड़ भारत के सर्वश्रेष्ठ "स्पोर्ट्स टाइमिंग सॉल्यूशंस" की तकनीक से संचालित होती है। इस बार धावकों ने 10 कि.मी , 21 कि.मी और 42कि.मी ने और ६ कि.मी दौड़ श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए 3.51 लाख रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिये | इस आयोजन को सफल बनाने में नवा रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी एवं शासकीय सेवाओं की भूमिका सराहनीय रही| रायपुर के जिलाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं पूर्व डेरा प्रमुख श्री विवेक ढांड ने न सिर्फ दौड़ की शुरुआत की बल्कि धावकों को दौड़ने के लिए उत्साहित उनके साथ दौड़ कर भी किया | प्रायजकों के रूप में CSPDCL एवं स्केचेर्स कंपनी की भूमिका भी अहम् रही | अनगिनत परिवारों ने इस आयोजन को दौड़ से ज़्यादा एक मेले की शक्ल दी| डॉक्टर विनय तिवारी ने इसी आयोजन की अगले साल की तिथि १७ नवंबर की भी घोषणा की |





.jpg)
.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment