तालपुरी में सदस्यता अभियान 10 जनवरी तक
- हंगामेदार आमसभा में बी ब्लॉक एसोसिएशन ने लिए ताबड़तोड़ फैसले
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के क्लब हाउस हाउस परिसर में रविवार को भारी शोरशराबे के बीच आमसभा हुई। कोरम के अभाव में आधे घंटे देर से शुरू हुई हंगामाखेज आमसभा में ताबड़तोड़ फैसले लिए गए। फैसलों के मुताबिक मौजूदा एसोसिएशन चुनाव नहीं लड़ेगा, जबकि दागियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई। लोगों की मांग को देखते हुए पहले सदस्यता अभियान को इस माह के अंत तक जारी रखने की घोषणा की गई, लेकिन विरोध का स्वर मुखर होने पर एसोसिएशन को इसकी तिथि 10 जनवरी तक बढ़ानी पड़ी। मिनिट्स के मुताबिक आमसभा में चुनाव पर चर्चा होनी थी और सर्वसम्मति से फैसले लिए जाने थे। लेकिन, इनकी अनदेखी होने पर तल्खी बढ़ गई। लोगों को अपनी बात रखने के लिए माइक छीनते हुए भी देखा गया, हालांकि सभी को अपने विचार रखने का अवसर दिया गया था। आमसभा रात दस बजे तक चली।
दोबारा नहीं लिया जाएगा सदस्यता शुल्क
इन फैसलों के अलावा दो और फैसले लिए गए, पहला जो व्यक्ति सदस्यता शुल्क पहले ही अदा कर चुके हैं, उनसे यह शुल्क दोबारा नहीं लिया जाएगा। और, दूसरा मताधिकार सिर्फ उन्हीं मकान मालिकों को होगा, जो कॉलोनी में रह रहे हैं। अपने मकानों को किराये पर देने वाले मालिकों को मताधिकार से वंचित रखा गया है। ये दोनों ही फैसले ध्वनिमत से मंजूर भी हो गए। आमसभा में उस वक्त हंगामा और बढ़ गया, जब एसोसिएशन सर्वसम्मति से अध्यक्ष को मनोनीत करने पर अड़ गया, जबकि लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया यानी चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष बनाना चाहते थे। जब लोगों के मन की थाह ली गई, तो उन्होंने यह आशंका व्यक्त की कि मनोनीत अध्यक्ष फैसला लेते समय निष्पक्ष कैसे रह सकता है।
क्लब हाउस बुकिंग में बरती गई पारदर्शिता
आमसभा के दौरान अध्यक्ष यमलेश देवांगन ने एसोसिएशन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को आधारहीन बताया और क्लब हाउस की बुकिंग में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने की बात भी कही। उन्होंने बतौर सबूत दस्तावेज भी दिखाए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में हुई देरी के लिए कोरोना काल में लगे लॉकडाउन को वजह बताया। इससे पहले महासचिव बीआर ढोके ने वहां मौजूद लोगों का स्वागत किया। इसके बाद यमलेश देवांगन ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कोषाध्यक्ष पीजूष शुभ्र सेन ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। आमसभा में पार्षद सविता ढवस, उपाध्यक्ष असीम सिंह और कीर्तिलता वर्मा, सह सचिव बलराम साहू तथा शैलेश कुमार समेत सौ से ज्यादा लोगों ने शिरकत की।











.jpeg)

Leave A Comment