दुर्ग में युवक की बेरहमी से हत्या, ईंट - पत्थरों से इतना मारा कि मौके पर ही हो गई मौत
दुर्ग। सिटी कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात को कुछ बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने युवक को ईंट- पत्थरों से इतना पीटा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव पोस्र्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
मामला बघेरा रेलवे क्रासिंग के पास का है। बघेरा के रहने वाले युवक रॉकी देशमुख को बेलदार पारा में कुछ बदमाशों ने रोका और उसके साथ पहले गाली - गलौच की। विरोध करने पर बदमाशों ने रॉकी पर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में रॉकी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।











.jpeg)

Leave A Comment