गौतम नगर वार्ड 42 मे पेयजल के सैम्पल जाँच हेतु भेजा गया
भिलाईनगर। गौतम नगर वार्ड 42 में नगर निगम के जल विभाग तथा जोन 4 शिवाजी नगर के अधिकारियो ने मौका मुआयना कर 50 से अधिक स्थानों से पेयजल का सैम्पल लेकर जाँच हेतु भेजा है। तेलगु मोहल्ला, गली नं. 3 व 4 के घरों के आस-पास सघन सफाई अभियान चला कर नालियों की सफाई कर चूना एवं ब्लीजिंग का.छिडकाव किया गया ।
खुर्सीपार के गौतम नगर वार्ड 42 मे उल्टी दस्त की शिकायत मिलने पर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सम्पूर्ण वार्ड में घर- घर जाकर लोगों का स्वास्थ परीक्षण कर पीडि़तो की पहचान की गई ।
खुर्सीपार वार्ड 42 गौतमनगर के तेलगु मोहल्ला तथा सन्यासी गली 3 व 4 के निवासियों में ंउल्टी दस्त तथा बुखार की शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी।











.jpeg)

Leave A Comment