तालपुरी में चुनाव की सुगबुगाहट के बीच सदस्यता अभियान शुरू
-सदस्यता अभियान 10 जनवरी तक चलेगा
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक में चुनाव की सुगबुगाहट के बीच बुधवार को क्लब हाउस में सदस्यता अभियान शुरू हो गया। यह अभियान 10 जनवरी तक चलेगा, जिसकी घोषणा रविवार को हुई आमसभा में की गई थी। मौजूदा एसोसिएशन चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, जबकि दागियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है। अन्य फैसलों के अनुसार जो व्यक्ति सदस्यता शुल्क पहले ही अदा कर चुके हैं, उनसे यह शुल्क दोबारा नहीं लिया जाएगा और मताधिकार सिर्फ उन्हीं मकान मालिकों को होगा, जो कॉलोनी में रह रहे हैं। अपने मकानों को किराये पर देने वाले मालिकों को मताधिकार से वंचित रखा गया है।
आमसभा में लिए गए इन फैसलों को लोगों ने हाथों हाथ लिया है। मालूम रहे कि अब तक 271 लोगों ने सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस ब्लॉक में डैज़ी के 175, डहलिया के 218, जूही के 240, मोगरा के 336 और ऑर्किड के 264 मकानों को मिलाकर कुल 1233 मकान हैं। बॉयलॉज के अनुसार पारिजात प्रकार के 1888 मकानों में रहने वालों को सदस्यता की पात्रता नहीं होगी। वैसे भी पारिजात मकानों में ज्यादातर किरायेदार ही रहते हैं। सदस्यता ग्रहण करने का समय हर दिन शाम को 06:00 बजे से रात 08:00 बजे तक तय किया गया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष यमलेश देवांगन ने कॉलोनीवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता लें, जिससे कि कॉलोनी के लोगों को सर्वमान्य नेतृत्व मिल सके। उन्होंने आगाह किया कि कुछ लोग चुनाव को लेकर भ्रांतियां फैला रहे हैं, ऐसे लोगों के बहकावे में न आकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्यता ग्रहण करें। उल्लेखनीय है कि चार वर्ष पूर्व हुए चुनाव में यमलेश देवांगन के नेतृत्व वाले एकता पैनल ने सुनील चौरसिया की अगुवाई वाले विकास पैनल पर इकतरफा जीत दर्ज की थी।











.jpeg)

Leave A Comment