स्त्री सत्संग गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा ने बांटे निराश्रितों को कंबल
टी सहदेव
भिलाई नगर। गुरु गोविंद सिंह के चारों साहेबजादों और माता गुजरी जी के शहादत सप्ताह के दौरान ठंड के प्रकोप और शीतलहर से उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए 'स्त्री सत्संग गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा, दुर्ग' ने गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर मानवता की सेवा की है। कंबल वितरण का कार्य सेक्टर 06 के साईं मंदिर, दुर्ग के शनि मंदिर और रुआबांधा बस्ती में किया गया। 22 दिसंबर से शुरू शहादत सप्ताह में सौ से ज्यादा कंबलों का वितरण हो चुका है।
श्री गुरु सिंघ सभा पिछले सालों में खाद्य सामग्री भी वितरित कर चुकी है। कंबल वितरण का यह पहला वर्ष है। अच्छी गुणवत्ता वाले नए कंबलों को पाकर बेघरबार और निराश्रित लोगों के चेहरे खिल उठे। कंबल वितरण में स्त्री सत्संग की जत्थेदार सतनाम कौर विरदी, बल, रश्मीत कौर, हरजीत कौर, इंद्रपाल कौर विरदी और परमजीत शामिल हुई।











.jpeg)

Leave A Comment